
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ संविदा शिक्षकों ने रखा सांकेतिक धरना, वेतन वृद्धि व नियमितीकरण की उठाई मांग
रायपुर, 20 जुलाई।
छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों ने रविवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर रायपुर कलेक्टोरेट के सामने एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।
प्रमुख बिंदु:
🔷 धरना का आयोजन छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के बैनर तले हुआ।
🔷 नेतृत्व में रहे संघ के संरक्षक तापस रॉय, प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव, रायपुर संभाग अध्यक्ष संजीनव कुमार ध्रुव और जिला अध्यक्ष पायल कश्यप।
🔷 जिले भर के स्वामी आत्मानंद स्कूलों से बड़ी संख्या में शिक्षक-कर्मचारी पहुंचे और समर्थन जताया।

शिक्षकों की मुख्य मांगें:
1️⃣ नियमित वेतनवृद्धि और वेतनमान का निर्धारण:
शिक्षकों का कहना है कि वे कई वर्षों से पूर्णकालिक सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन न तो वेतनमान तय हुआ है और न ही वार्षिक वेतनवृद्धि मिल रही।
2️⃣ संविलियन एवं नियमितीकरण:
शिक्षा विभाग में समावेशन और नियमितीकरण की मांग की गई, जिसे पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर चुके हैं।
भविष्य की चेतावनी:
संघ ने स्पष्ट किया कि अगर मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो 1 अगस्त से राजधानी रायपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा, जिसमें पूरे प्रदेश के शिक्षक-कर्मचारी शामिल होंगे।
प्रमुख सहभागिता:
कार्यक्रम में संजीव कुमार ध्रुव (प्रदेश उपाध्यक्ष), एस. के. यदु (प्रदेश मीडिया प्रभारी), आकाश विश्वास (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), चमन लाल देवांगन (रायपुर संभाग उपाध्यक्ष), मनोज शर्मा (जिला उपाध्यक्ष) समेत कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपील:
संघ ने सरकार से आग्रह किया कि शिक्षकों की न्यायसंगत मांगों पर संवेदनशील होकर विचार करें और समाधान करें। अन्यथा वे अपने अधिकारों के लिए आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए।