
संवाददाता हरी ओम विश्वकर्मा/ रावन अल्ट्राटेक सीमेंट मार्ग पर जर्जर सड़क बनी दुर्घटनाओं का कारण, ग्रामीणों में आक्रोश
ब्लॉक पलारी के ग्राम पंचायत चुंचरूंगपुर से रावन अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट गेट तक लगभग 3 किलोमीटर लंबा मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। यह सड़क बलौदाबाजार-पलारी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है, जिस पर अब चलना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है।
सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। ग्रामीणों, स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों, और कंपनी के कर्मचारियों को रोजाना भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशान वे बच्चे हैं जो छिराही, सरसेनी, गुमा, गीतकेरा जैसे गांवों से रावन पढ़ने जाते हैं – उन्हें हर दिन जान का डर बना रहता है।
यह समस्या केवल आज की नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पांच सालों से सड़क की हालत बेहद खराब है, लेकिन न शासन-प्रशासन, न ही किसी जनप्रतिनिधि ने अब तक कोई ठोस कदम उठाया है।
विरोध इस बात को लेकर भी है कि चुंचरूंगपुर गांव रावन अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट का आश्रित ग्राम होने के बावजूद कंपनी प्रबंधन ने सड़क मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं की। कंपनी की 24 घंटे भारी गाड़ियां – 4 चक्का से लेकर 16 चक्का तक – इसी सड़क पर दौड़ती रहती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इन्हीं वाहनों की वजह से सड़क की स्थिति और बदतर हो गई है।
अब तक कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन न पीडब्ल्यूडी विभाग ने संज्ञान लिया, न कंपनी प्रशासन ने।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कोई बड़ी दुर्घटना घटती है, तो उसकी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की होगी।
प्रमुख बिंदु:
चुंचरूंगपुर से रावन सीमेंट प्लांट तक सड़क की हालत अत्यंत खराब!
आए दिन हो रही दुर्घटनाएं, जनजीवन प्रभावित!
छात्र, कर्मचारी और ग्रामीणों को भारी दिक्कत!
कंपनी और प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ नाराजगी!
सड़क सुधार की मांग को लेकर जल्द बड़ा विरोध संभव!