
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ तिल्दा नेवरा: सड़कों पर मवेशियों का कब्जा, हर दिन बढ़ रहा खतरा
तिल्दा नेवरा।
शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दिन-ब-दिन बढ़ते मवेशियों के विचरण से दुर्घटनाओं, जाम और गंदगी की समस्या गंभीर होती जा रही है। खरोरा-सिमगा मार्ग समेत शहर की प्रमुख सड़कों पर मवेशी खुलेआम घूमते व बैठते नजर आते हैं, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
नगर के जिम्मेदार अधिकारी रोज़ इसी मार्ग से आंख मूंदकर निकल जाते हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। आमजन का कहना है कि मवेशी पूरी सड़क घेर लेते हैं, जिससे पैदल निकलना भी खतरे से खाली नहीं रहता। कई बार मवेशी आपस में भिड़ जाते हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों को चोटें तक लग चुकी हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हाल ही में स्पष्ट रूप से कहा था कि, “सड़क दुर्घटनाओं की एक प्रमुख वजह निराश्रित मवेशी हैं, जिन्हें नियंत्रित करने के लिए त्वरित और समन्वित कार्रवाई आवश्यक है।” बावजूद इसके तिल्दा नेवरा प्रशासन गहरी नींद में नजर आ रहा है।
नगरवासियों ने मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारी तत्काल संज्ञान लें और मवेशियों को नियंत्रित करने ठोस योजना बनाएं, अन्यथा विरोध किया जाएगा।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए।