
जिला ब्यूरो हरिराम देवांगन/ श्री सत्य साईं के सौवें जन्मोत्सव पर रथ यात्रा का चांपा में भव्य स्वागत
महाप्रसाद वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी
चांपा। श्री सत्य साईं बाबा के सौवें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर देशभर में निकाली जा रही सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्राओं के क्रम में आज रथ यात्रा चांपा नगर में प्रवेश करेगी। इस ऐतिहासिक अवसर पर नगरवासियों और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।
श्री साईं सेवा संगठन चांपा के पदाधिकारी, सदस्य, भक्त एवं समर्थक रथ यात्रा के स्वागत की तैयारियों में पिछले कई दिनों से जुटे हैं। नगर में जगह-जगह तोरणद्वार लगाए गए हैं और सजावट की गई है। रथ यात्रा का नगर में प्रवेश होते ही आतिशी अंदाज में स्वागत किया जाएगा।
धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनभर
रथ यात्रा के स्वागत के साथ ही दिनभर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ और अन्य कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।
शाम को देवांगन धर्मशाला में महाप्रसाद वितरण होगा, जिसमें न केवल चांपा बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों और अन्य जिलों से भी भक्तों के शामिल होने की संभावना है।
श्री साईं सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने नगरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाएं और श्री साईं बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए