
संवाददाता हरिओम विश्वकर्मा/ छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने परदेशी युवक पर कार्रवाई की मांग की
रायपुर। चंगोराभाठा निवासी एक परदेशी (मराठी) युवक द्वारा छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के पदाधिकारी को गाली-गलौज और धमकी देने तथा जोहार पार्टी संगठन के प्रति अभद्र और अश्लील भाषा का उपयोग करने के विरोध में रविवार को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना, जोहार छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना और छत्तीसगढ़िया युवा क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने डीडी नगर थाना पहुँचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने मांग की कि आरोपी परदेशी युवक के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
संगठन के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि किसी भी छत्तीसगढ़िया भाई को डराने-धमकाने की कोशिश करने वाले परदेशियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से:
प्रदेश सचिव योगेश कुमार वर्मा, कंचन दास मानिकपुरी, रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष गोपी साहू, प्रकाश छत्तीसगढ़िया, रीपु सेन, उमेश साहू, गोपाल वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए