
संवाददाता हरिराम देवांगन/ चांपा में फिर शुरू हुआ स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने का कार्य….
उपभोक्ताओं से किसी तरह का शुल्क न लें, शिकायत करें — विद्युत मंडल
चांपा। जिला उपमुख्यालय चांपा के विद्युत मंडल क्षेत्र में एक बार फिर से पुराने मीटरों को बदलकर स्मार्ट जीनियस मीटर लगाने का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। यह कार्य राज्य शासन की ‘माहिती योजना’ के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसके तहत अधिकृत ठेकेदारों के माध्यम से उपभोक्ताओं के घरों में नए मीटर निशुल्क लगाए जा रहे हैं।
विद्युत मंडल के सूत्रों के अनुसार, यह स्मार्ट मीटर पूरी तरह निशुल्क है और इसके लिए उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। यदि ठेकेदार या उनका कोई कर्मचारी किसी भी प्रकार का भुगतान मांगता है, तो उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे तत्काल इसकी शिकायत मंडल के सक्षम अधिकारियों से करें।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष दीपावली के समय भी चांपा क्षेत्र में सैकड़ों घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। अब शेष बचे पुराने मीटरों को बदलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
हालांकि इस प्रक्रिया पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। हमारे चैनल ने पहले कई बार यह मुद्दा उठाया था कि कम बिजली खर्च करने वाले गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं के घरों में तो मीटर लगाए जा रहे थे, लेकिन तीन-फेज कनेक्शन, होटल, ढाबा, मल्टीप्लेक्स और छोटे उद्योगों जैसे बड़े उपभोक्ताओं को इस योजना से बाहर रखा जा रहा था।
अब यह देखना होगा कि इस बार विद्युत मंडल सभी उपभोक्ताओं के साथ समानता का व्यवहार करते हुए ईमानदारी से कार्य करेगा या फिर केवल चुनिंदा उपभोक्ताओं तक ही इस योजना को सीमित रखेगा।
महत्वपूर्ण बिंदु :
स्मार्ट जीनियस मीटर पूरी तरह निशुल्क।
किसी भी कर्मचारी को कोई शुल्क न दें।
यदि कोई राशि मांगी जाए तो तुरंत शिकायत करें।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए…..