
📅 दिनांक : 04.07.2025
🏡 स्थान : ग्राम किरना
स्व. रामस्वरूप साहू के दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। इस दुःखद अवसर पर उनकी पुण्यात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
स्व. रामस्वरूप साहू अपने मिलनसार स्वभाव और सामाजिक योगदान के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे। उनके जाने से समाज की अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं।

इस अवसर पर अपनी ओर से सहानुभूति स्वरूप ₹1101/- की शोक राशि अर्पित कर दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
— आपकी अपनी –शैल महेंद्र साहू समाजसेवी सभापति — जिला पंचायत रायपुर महिला एवं बाल विकास समिति











