
रिपोर्टर गोवर्धन पाल/ ICT योजना के तहत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारंभ
खरोरा। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार डीजी दुनिया ICT योजना के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा में किया जा रहा है। यह कार्यशाला 16 मई से 24 मई 2025 तक चलेगी।

कार्यशाला का उद्देश्य ICT लैब एवं स्मार्ट क्लासरूम के संसाधनों का प्रभावी उपयोग कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। मास्टर ट्रेनर अमर बर्मन द्वारा डिजिटल क्लास संचालन, LMS (MBD) प्लेटफॉर्म का उपयोग, शिक्षक ID निर्माण, प्रोजेक्टर संचालन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिक्षकों की दक्षता का मूल्यांकन ऑनलाइन प्री व पोस्ट असेसमेंट परीक्षा के माध्यम से किया जा रहा है। कार्यशाला में तिल्दा ब्लॉक के समस्त शासकीय विद्यालयों के शिक्षक सम्मिलित हुए हैं। प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्था व मॉनिटरिंग प्रधानपाठक सुशीला वर्मा द्वारा की जा रही है।
