
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन, सुमन साहू ने कक्षा 10वीं में किया टॉप
रायपुर: सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय, सरस्वती विहार की छात्राओं ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं परिवार का गौरव बढ़ाया है।
सुमन साहू ने 92.5% अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं पूनम पटेल ने 88.16% अंक के साथ द्वितीय स्थान और किरण सिन्हा ने 87% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्राचार्य, समस्त आचार्य-दीदीगणों एवं मा सरस्वती बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों ने छात्राओं को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।