
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल जायसवाल, कनौजिया जायसवाल समाज से, आप सभी का स्वागत करता है।
हम यहां न्याय धानी बिलासपुर में एक महत्वपूर्ण आयोजन के लिए एकत्रित होने जा रहे हैं। यह आयोजन हमारे स्वजाति बंधुओं के आशीर्वाद से संभव हो पाया है।
कनौजिया जायसवाल समाज का प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र जयसवाल को धन्यवाद देते हैं कि, उन्होंने महासभा बैठक का आयोजन यहाँ किया।
बिलासपुर प्रवास के दौरान, सत्येंद्र जयसवाल ने कनौजिया जायसवाल समाज के वार्षिक अधिवेशन सभा स्थल, सिंधु भवन तोरवा का निरीक्षण किया।

भवन संचालक द्वारा सभा स्थल, भोजन व्यवस्था, वाहन पार्किंग, और महिला एवं पुरुषों के लिए रुकने और सोने की व्यवस्था बहुत सराहनीय लगी

सभी कनौजिया जायसवाल समाज की माताओं और बहनों एवं सभी स्वजातीय बंधुओ से अपील करते हैं कि 2025 का वार्षिक अधिवेशन महासभा बैठक बिलासपुर शहर में 8 मार्च 2025, शनिवार को शाम 3:00 बजे आयोजित की जाएगी।

जिला जांजगीर-चांपा, जिला बिलासपुर, जिला बलौदा बाजार और जिला रायपुर की सभी माताओं और बहनों को आमंत्रण पत्र के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। कृपया इस महापर्व में भाग लेकर बिलासपुर के स्वजातीय बंधुओं को आशीर्वाद दें और इस महासभा बैठक को सफल बनाएं।
विनीत, समस्त स्वजाति बंधु, तोरवा बिलासपुर, छत्तीसगढ़।
https://youtube.com/@jayjoharchhattisagarh?si=0ZRfy1zGjV50K01N
धन्यवाद! अगर आपको यह खबर पसंद आया हो, तो कृपया हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरूर करें।











