
जय जोहार सीजी न्यूज़ में समाचार प्रकाशन का हुआ बड़ा असर/ स्टैचू को लेकर पालिका प्रशासन आया हरकत में
चैनल राष्ट्र हित व जन मुद्दा को देता है प्रमुखता
(Home city Champa से ब्यूरो चीफ हरिराम देवांगन)
जिला उप मुख्यालय चांपा – जय जोहार सीजी न्यूज़ चैनल राजनीति या अर्थ नीति को नजरअंदाज कर राष्ट्र और जनहित को सर्वोपरि मानते हुए अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाहन सदैव करता है, इसी के अधीन नगर के प्रतीक चिन्ह को दर्शाने वाला निर्जीव पुतला के बदहाल( स्टैचू) दशा को लेकर प्रमुखता के साथ समाचार का प्रकाशन किया गया था यहां हम उसे पुतले का जिक्र कर रहे हैं जो कि नगर के हृदय स्थल पर कई साल पहले स्थापित किया गया था,और यह पुतला चांपा नगर के ऐतिहासिकता तथा पहचान को दर्शाने के लिए बनाया गया था, इन पुतलो के द्वारा एक तरफ सोनारी काम तो दूसरी तरफ बुनकारी कार्य करते मुद्रा में बड़े आकर्षक ढंग से परिलक्षित हो रहा था, जो की कोसा कासा कंचन की नगरी के महत्व को दर्शाते हुए दिखाई देता है, इसी के बदहाल सूरत सीरत को लेकर समाचार के वायरल होने के बाद पालिका प्रशासन के द्वारा तत्काल एक्शन मोड में आते हुए पुतला सहित आसपास के एरिया को साफ सफाई कराया गया है, जो की चैनल के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कमतर नहीं आंका जा सकता,

अधिकांशतया देखने में आता है केवल पत्रकार जगत से जुड़े हुए जागरूक संवाददाताओं के द्वारा ही इस तरह के नगर सहित जन मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाया जाता है,हम अपने चैनल के माध्यम से राजनीति और अर्थनीति से परे होकर केवल राष्ट्र एवं जन नीति को सर्वोपरि मानते हुए समाचार का प्रकाशक करते चले आ रहे हैं, और यह उसी का नतीजा है कि पालिका प्रशासन के द्वारा नगर समस्या को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए निर्जीव और बेजान हो चुके पुतले सहित आसपास को सफाई कराया गया है,इतने भर मात्र से ही यह पुतला निर्जीव से संजीव तो नहीं होने वाला है फिर भी हम इस बात से संतुष्ट हैं कि जिम्मेदारों ने समाचार प्रकाशन के बाद कम से कम इतना तो जरूरी कदम आगे बढ़ाया गया है,आगे इस पुतले के बेहतर रखरखाव लिए क्या किया जाता है इस पर तो फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।
(इसी चैनल में आगे भी नगर के प्रमुख समस्या तथा अव्यवस्थाओं पर प्रशासन को आडे हाथ लेते हुए प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन पर नज़रें बनाए रखें)











