
थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर छ0ग0
अपराध क्रमांक – 72/2025 धारा 296, 351, 109, 3 बी0एन0एस0 $ 25, 27 आम्र्स एक्ट
दिनांक 22.02.2025
हत्या करने की नियत से चाकू से वार करने वाले 04 लोग हुये गिरफ्तार।
शराब पिलाने से मना करने पर दिये घटना को अंजाम।
घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू और खून लगे कपडो को किया गया जप्त।
आरोपी हैं –
संतोष वर्मा पिता स्व0 नारायण वर्मा उम्र 49 साल,
शुभम वर्मा पिता संतोष वर्मा उम्र 22 साल,
उमेश पाल उर्फ राजा पिता सोहन पाल उम्र 20 साल,
और एक नाबालिग बालक, सभी ग्राम छपोरा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0।
विवरण में बताया गया है कि 21.02.2025 को प्रार्थी भारत लाल निर्मलकर शाम के समय अपने घर के पास खड़ा था। संतोष वर्मा शराब पिलाने के लिए आया, जिसे प्रार्थी ने मना किया। इस पर संतोष वर्मा ने गाली गलौज की और अपने बेटे शुभम वर्मा सहित दो दोस्तों को बुलाया।
शुभम वर्मा और उसके दोस्तों ने भारत लाल निर्मलकर को जान से मारने की धमकी दी और चाकू से वार किया।
भारत लाल को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल तिल्दा नेवरा में भर्ती कराया गया।
आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना की गई।
संतोष वर्मा, शुभम वर्मा, उमेश पाल और नाबालिग बालक को हिरासत में लिया गया।
घटना में प्रयुक्त चाकू और आहत के कपड़े जप्त किए गए। सभी आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, जिसके परिणामस्वरूप आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार किया गया।