
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में मचा हड़कंप
जालौन। उत्तर प्रदेश।
कोंच क्षेत्र के ग्राम रवा में गुरुवार की सुबह उस समय दहशत फैल गई जब एक खेत में तेंदुआ देखे जाने की सूचना सामने आई। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और तेंदुए की तलाश जारी है।
गुरुवार सुबह किसान बुद्धसिंह कुशवाहा अपने खेत में पशुओं के लिए बरसीम काट रहे थे। इसी दौरान उन्हें खेत में किसी जानवर की मौजूदगी का आभास हुआ। पहले उन्होंने उसे कुत्ता समझकर भगाने की कोशिश की, लेकिन जब जानवर उठा तो वह तेंदुआ निकला। तेंदुआ देखते ही किसान घबरा गया और चीखते हुए गांव की ओर दौड़ पड़ा।
गांव में तेंदुए की खबर फैलते ही पहले तो ग्रामीणों को विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि इस क्षेत्र में पहले कभी जंगली जानवरों की मौजूदगी नहीं रही है। लेकिन जब ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि तेंदुआ अब भी खेत में मौजूद था। शोरगुल होने पर तेंदुआ बरसीम के खेत से निकलकर सरसों के खेत में जा घुसा।

देर शाम तेंदुआ सत्येंद्र गुर्जर के मटर के खेत में देखा गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा, डीएफओ प्रदीप कुमार, कोतवाल अजीत सिंह, कैलिया थाना प्रभारी अवनीश कुमार, भेंड़ चौकी प्रभारी सुशील कुमार सहित पुलिस बल और वन विभाग की टीमें पहुंच गईं।
तेंदुए की लोकेशन जानने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद भी ली गई। जिले से अतिरिक्त वन विभाग की टीमें भी बुलाई गई हैं। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि तेंदुआ पकड़ने के लिए आवश्यक आधुनिक उपकरण मौके पर उपलब्ध नहीं हैं और वन विभाग उसे पकड़ने के बजाय केवल भगाने का प्रयास कर रहा है, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।
फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है और प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।








