
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ मुख्यमंत्री ने 57 पीएम जनमन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को किया रवाना
नवा रायपुर।
राज्य के सुदूर एवं दुर्गम क्षेत्रों तक सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज नवा रायपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय चौक से माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कैबिनेट के सम्मानित मंत्रीगणों के साथ 57 पीएम जनमन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मोबाइल चिकित्सा इकाइयाँ दूरस्थ अंचलों में निवासरत नागरिकों के लिए त्वरित, भरोसेमंद एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्त माध्यम बनेंगी। इससे ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को घर के समीप ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
पीएम जनमन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से 25 से अधिक रोगों की जाँच की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी, जिससे आमजन को समय पर उपचार मिल सकेगा।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।








