
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ ग्राम पंचायत कोहका गौठान में राधा-कृष्ण मूर्ति स्थापना, भव्य कलश यात्रा व सांस्कृतिक आयोजन
कोहका/ तिल्दा नेवरा(छत्तीसगढ़)।
ग्राम पंचायत कोहका स्थित गौठान परिसर में नव निर्मित राधा-कृष्ण मंदिर में भगवान राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थापना का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, उल्लास एवं भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूरे गांव में धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं। कलश यात्रा के साथ भगवान राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी निकाली गई, जिसे देखने के लिए ग्रामवासी एवं आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु उमड़ पड़े।

कलश यात्रा के दौरान बाजे-गाजे के साथ पारंपरिक राउत नाचा की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। राउत नाचा में कलाकारों की सजीव प्रस्तुति पर ग्रामीण झूमते नजर आए।
इसके पश्चात विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन कराया गया। विधि-विधान से संपन्न पूजन के बाद नव निर्मित मंदिर में भगवान राधा-कृष्ण की मूर्ति की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा की गई। श्रद्धालुओं ने दर्शन कर सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की।
इस पावन अवसर पर समस्त ग्रामवासियों का पूर्ण सहयोग और सहभागिता रही। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों, युवाओं एवं महिलाओं ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। ग्राम पंचायत कोहका में हुए इस धार्मिक आयोजन ने गांव में आपसी एकता, सामाजिक समरसता और धार्मिक आस्था को और अधिक मजबूत किया।








