
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/तिल्दा नेवरा: सहकारी समिति में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ
तिल्दा नेवरा। आज शनिवार, 15 नवंबर से प्रदेशभर की सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो गई। तिल्दा सहकारी समिति के अंतर्गत नेवरा मंडी स्थित खरीदी केंद्र में विधिवत पूजा-अर्चना कर धान खरीदी कार्य का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष मनहरण वर्मा, जनपद पंचायत सभापति नरसिंह वर्मा, देवव्रत (गोलू) शर्मा, पार्षद सतीश निषाद, भाजपा उपाध्यक्ष सौरभ जैन, मनोज निषाद, अमरजीत पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खरीदी केंद्र में तैनात तिल्दा पटवारी अखिलेश भगाकर और नेवरा पटवारी श्री प्रसाद ने औपचारिक प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक किसान—तेज प्रताप वर्मा, नूर अहमद रिज़वी, नरेंद्र साहू, भास्कर वर्मा, राजेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।
धान खरीदी की शुरुआत के साथ ही किसानों में उत्साह देखा गया। सहकारी समिति के पदाधिकारियों ने किसानों को सुचारू, पारदर्शी और समयबद्ध खरीदी की प्रक्रिया का आश्वासन दिया।












