
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ इकाई ने धूमधाम से मनाया नेशनल प्रेस डे
पत्रकारिता की भूमिका, चुनौतियों और एआई के प्रभाव पर हुई सारगर्भित चर्चा
तिल्दा-नेवरा। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा रविवार, 16 नवंबर को नेशनल प्रेस डे का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती, माँ शारदा और भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना के साथ हुई।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीपीएम के प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र रथ (गर्व) वर्मा तथा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व समाजसेवी महेन्द्र साहू उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश सचिव आशुतोष शर्मा, सीपीएम नेता सुनील सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं धर्मगुरु सुरेन्द्र द्विवेदी शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संतोष कुमार यदु ने की तथा मंच संचालन राजेन्द्र प्रसाद साहू ने किया।
एआई और पत्रकारिता पर विशेष संगोष्ठी:
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एआई (Artificial Intelligence) आधारित पत्रकारिता पर हुई विशेष संगोष्ठी रही।
मुख्य अतिथि गजेन्द्र रथ वर्मा ने कहा कि “बदलते दौर में पत्रकारों के सामने नई चुनौतियाँ और अवसर दोनों हैं। सत्य, तथ्य और निष्पक्षता की पत्रकारिता को मजबूत करने के लिए डिजिटल और एआई आधारित तकनीकों को अपनाना समय की आवश्यकता है।”

समाजसेवी महेन्द्र साहू ने प्रेस की स्वतंत्रता, सामाजिक उत्तरदायित्व और पत्रकारों की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
अन्य अतिथियों ने भी डिजिटल युग में पत्रकारिता की बदलती दिशा और नैतिकता पर अपने-अपने अनुभव साझा किए।
सम्मान समारोह:
समारोह में उपस्थित अतिथियों तथा प्रदेशभर से आए वरिष्ठ पत्रकारों को मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर आनंद गुप्ता ने सभी अतिथियों, पत्रकार साथियों एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित:
धीरेंद्र जायसवाल, राम खिलावन यादव, सुशील यादव, पवन बघेल, भूपेन्द्र रात्रे, राजू वर्मा, संतोष सांडे, भानुप्रताप भट्ट, अनिल भट्ट, निखिल वाधवा, गोवर्धन यदु, प्रकाश जोशी, अमजद खान, मनीषा टंडन, अंकिता वर्मा सहित प्रदेश के अनेक पत्रकार एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।











