
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/भव्य स्वागत के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश दास मिश्रा पहुंचे तिल्दा नेवरा भाजपा कार्यालय
तिल्दा नेवरा।
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय नेवरा तिल्दा में राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम, नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश दास मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ दास जी साहू, वरिष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती पुनम देवांगन, जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा देवी साहू, प्रदेश महामंत्री डॉ. गोपा शर्मा, तहसील अध्यक्ष मोहन साहू सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मिश्रा अपने वाहन से उतरे, ढोल-नगाड़ों और पटाखों की गूंज से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। पुष्पमालाओं से उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया।
अपने उद्बोधन में डॉ. मिश्रा ने कहा कि:
“हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 01 नवंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं।
यह कार्यक्रम ऐतिहासिक और यादगार बने, इसके लिए आज मैं तिल्दा नेवरा में कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देने आया हूँ।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं हर वर्ग और हर व्यक्ति के लिए हैं, कोई भी ऐसा नागरिक नहीं जो इनसे वंचित हो।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने प्रदेश महासचिव दास जी साहू सहित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कम से कम 5000 कार्यकर्ता तिल्दा नेवरा क्षेत्र से प्रधानमंत्री के रायपुर कार्यक्रम में पहुंचे।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष सुहेला अनिता वर्मा, मिनेश नायक, रामेश्वर वर्मा, भरत साहू, संतोषी साहू, खेमलाल वर्मा, कृष्ण कांत साहू, जुड़ावन साहू, शिवकुमार वर्मा, हरीश वर्मा, कमलेश साहू, डॉ. मधु दिनेश नायक, मंजू साहू, रुक्मिणी साहू, गोविंद राम कुंवर दादर साहू, रामकिशोर साहू, बोधन साहू, गोपाल शील साहब समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










