
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ छत्तीसगढ़ सशक्त दिव्यांगजन संघ का सम्मेलन संपन्न
कोरबा। (पब्लिक फोरम / जय जोहार सीजी न्यूज़)
छत्तीसगढ़ सशक्त दिव्यांगजन संघ का सम्मेलन रविवार को सीटू कार्यालय कोरबा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के रोजगार, सामाजिक सुरक्षा और आवास से जुड़ी समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई।
सम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्यभर के दिव्यांगजन अपनी प्रमुख मांगों को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में सीटू के राज्य उप महासचिव वी. एम. मनोहर उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पन्नालाल बांधे ने की। इस दौरान सीटू के राज्य अध्यक्ष एस. एन. बैनर्जी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
अध्यक्ष पन्नालाल बांधे ने कहा कि दिव्यांगजनों को रोजगार में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से मांग की कि खदानों में कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर दिव्यांग बने श्रमिकों को उसी खदान में उपयुक्त कार्य दिया जाए, ताकि वे सम्मानजनक जीवन सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांगजन आर्थिक कठिनाइयों से जूझते हैं, लेकिन शासन की अधिकांश योजनाओं का लाभ उन तक नहीं पहुँच पाता। इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना में दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर आवास दिया जाना चाहिए।
संघ के महासचिव संतोष बंजारे ने महासचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। अंत में संघ के सचिव प्रदीप चंद्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में अमित गुप्ता, सुखेंदु घोष, राजेश नागराज, धनंजय चंद्रा, रामाधार चंद्रा और जी. डी. महंत सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।











