
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ वार्ड पंच ने लगाई पुनः जांच की मांग — सरपंच पर फिर लटक सकती है कार्यवाही की तलवार
📍 बलौदा बाजार / सिमगा।
ग्राम पंचायत लॉवर में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच को लेकर विवाद एक बार फिर गरमाने लगा है।
वार्ड क्रमांक 09 के पंच राजू पाल ने जांच अधिकारी की रिपोर्ट से असंतुष्ट होकर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) अतुल सेटे को पुनः जांच हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है।
दरअसल, ग्राम पंचायत लॉवर के सरपंच योगेश कुमार ध्रुव पर मूलभूत एवं 15वें वित्त आयोग की राशि गबन का आरोप है। इस मामले में जनपद पंचायत सिमगा से दो सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी।
जांच में बंधवा तालाब निर्माण के लिए बिना प्रस्ताव राशि आहरण करने पर पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के तहत वसूली की कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
एसडीएम अतुल सेटे ने ₹55,700 की राशि वसूलने के आदेश भी दिए हैं।
हालांकि यह मामला अब न्यायालय में विचाराधीन है।
इसी बीच वार्ड पंच राजू पाल ने पुनः जांच की मांग करते हुए कहा — “बंधवा तालाब की जांच तो सही है, किंतु महामाया रोड मरम्मत के नाम से निकाली गई ₹56,900, गौठान समतलीकरण के नाम पर ₹22,100
और मंडल तालाब कार्य में ₹36,000 की राशि को जांच में शामिल नहीं किया गया है, जबकि इनमें कोई कार्य नहीं हुआ।”
अब देखना यह होगा कि पुनः जांच के आदेश जारी होते हैं या नहीं, और ग्राम पंचायत लॉवर के सरपंच योगेश कुमार ध्रुव पर आगे की कार्यवाही कब तक होती है।
🕵️♀️ फिलहाल मामला चर्चा में है — आगे की खबरों के लिए जुड़े रहिए आपके अपने न्यूज़ चैनल
🎙️ “जय जोहार CG न्यूज़”











