
🚛 अल्ट्राटेक सीमेंट बारा यूनिट में नई ट्रक पार्किंग एरिया का उद्घाटन
ड्राइवरों के लिए कैंटीन, रेस्ट रूम और सेफ्टी ट्रेनिंग की सुविधा
📍 बारा, प्रयागराज | 22 सितम्बर 2025
✍️ संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल, जय जोहार सीजी न्यूज़
नवरात्रि के प्रथम दिन अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड यूनिट बारा ने ट्रक चालकों के लिए बड़ी सौगात दी। आज दोपहर 12 बजे नई ट्रक पार्किंग एरिया (Truck Yard) का शुभारंभ यूनिट हेड सुधीर कुमार शर्मा ने किया।
👉 करीब 200 ट्रकों को एक साथ खड़ा करने की क्षमता वाले इस ट्रक यार्ड का उद्देश्य है –
ट्रकों की सुरक्षित पार्किंग,
लॉजिस्टिक्स प्रबंधन में सुधार, संचालन की दक्षता बढ़ाना, और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना।
इस अवसर पर उपेंद्र मिश्रा, मनोज बैरागी, शिवम चौरसिया, सर्विस दुबे, मुकेश कुमार गुप्ता और रवि शंकर शुक्ला समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
🚩 ड्राइवरों के लिए विशेष सुविधाएँ:
✅ कैंटीन – निर्धारित मूल्य पर भोजन व्यवस्था
✅ बाथरूम और टॉयलेट
✅ रेस्ट रूम – आराम और सोने की सुविधा
✅ सड़क सुरक्षा ट्रेनिंग रूम – ड्राइवरों को सुरक्षित ड्राइविंग की ट्रेनिंग
कंपनी का कहना है कि इस ट्रक यार्ड से ड्राइवरों को बेहतर सुविधाएँ, सुरक्षा और अनुशासित वातावरण मिलेगा।