
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब की बैठक में उठे आम जनता और किसानों के मुद्दे
तिल्दा-नेवरा।
छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब तिल्दा-नेवरा की बैठक आज दिनांक 7 सितंबर 2025, दिन रविवार को आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों ने क्षेत्र की विभिन्न गंभीर समस्याओं पर चर्चा की।
बैठक के दौरान आम जनता की परेशानियों, किसानों की शिकायतों, ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार, नालियों और सड़कों की दुर्दशा, अवैध मुरूम उत्खनन, सट्टा व अवैध शराब बिक्री जैसे विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। पत्रकारों ने बताया कि शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते ये समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। किसानों ने अवैध खाद की बिक्री और ऊँचे दामों (ओवर रेट) से परेशान होने की शिकायतें भी सामने रखी हैं।

छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब की बैठक मे अविनाश वाधवा, धीरेंद्र कुमार जायसवाल, प्रकाश जोशी, राजेंद्र साहू, पवन बघेल तथा संतोष कुमार यदु, दिलीप वर्मा, अनिल कुमार भट्ट, पंकज साहू और ललित अग्रवाल उपस्थित रहे।
पत्रकारों ने बैठक में यह निर्णय लिया कि क्षेत्रीय समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाकर शीघ्र समाधान की मांग की जाएगी, ताकि आम जनता और किसानों को राहत मिल सके।












