
⚡ संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ गैर इरादतन हत्या के मामले में 04 आरोपी गिरफ्तार…
रायपुर पुलिस
📅 दिनांक : 17.08.2025
🚔 थाना – तिल्दा नेवरा
अपराध क्रमांक – 357/2025 धारा 105, 238(ख), 3(5) बीएनएस
थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र के ग्राम छतोद खार स्थित ओमप्रकाश के खेत में आरोपियों ने करंट युक्त खुला बिजली तार लगाया था।
आरोपियों का उद्देश्य जीव-जंतु का शिकार करना था, परंतु तार की चपेट में आने से ओमप्रकाश वर्मा की मौत हो गई।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, जी.आई. वायर व बिजली तार को जप्त किया है।
घटना का विवरण : दिनांक 11.08.25 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम छतोद खार स्थित खेत की मेढ़ में करंट युक्त खुला बिजली तार लगाया गया था। इस तार की चपेट में आने से ओमप्रकाश वर्मा निवासी केंवतरा की मृत्यु हो गई।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री वीरेंद्र चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
थाना तिल्दा नेवरा की टीम ने मृतक के परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर, मुखबिर लगाकर एवं जीव-जंतु का शिकार करने वालों के बारे में जानकारी एकत्र कर आरोपियों को चिन्हित किया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि वे सभी मिलकर खेत में करंट का तार लगाए थे।
गिरफ्तार आरोपी: 1️⃣ चिन्ताराम यादव पिता स्व. बलम यादव, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम गौरखेडा थाना खरोरा
2️⃣ विश्राम धीवर पिता चैतराम धीवर, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम गौरखेडा थाना खरोरा
3️⃣ धरम सिंह यादव पिता देवीचरण यादव, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम गौरखेडा थाना खरोरा
4️⃣ बलकरण वर्मा पिता प्रभुराम वर्मा, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम केंवतरा थाना खरोरा
♂️ जप्त सामान: जी.आई. खुला तार/ बिजली वायर/ मोटरसाइकिल
कार्यवाही करने वाली टीम: निरीक्षक रमाकान्त तिवारी थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के निर्देशन में –उप निरीक्षक विकास देशमुख, सउनि शंकर लाल वर्मा, प्र0आर0 636 राजेश सिकरवार, आर0 दीपक सेन, संदीप सिंह, किशोर शर्मा, कुलदीपक वर्मा
इस प्रकार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के इस जघन्य मामले का पर्दाफाश किया।