
संवाददाता गगन कुंभकार/धमतरी में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन, 40 विभूतियाँ सम्मानित
धमतरी। समता साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ राज्य इकाई द्वारा 27 जुलाई को शासकीय नत्थूजी जगताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धमतरी के सभागार में “डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की सुनहरी यादें” विषय पर राज्य स्तरीय प्रबोधन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेशभर से शिक्षक, कवि, साहित्यकार, पत्रकार, लोक कलाकार व समाजसेवी उपस्थित हुए और डाॅ. कलाम की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें काव्यांजलि व श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भोपाल से पधारीं साहित्यकार एवं समाजसेवी डाॅ. सुनीता पन्द्रो रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर के सूफी गायक सुरेश ठाकुर, जसगीत सम्राट दुकालू यादव, बेमेतरा के कवि बिशाल सिंह ध्रुवे, तथा कुरूद के समाजसेवी महेन्द्र दास मानिकपुरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशीला देवी वाल्मीकि ने की। संचालन प्रांताध्यक्ष जी.आर. बंजारे ‘ज्वाला’ ने किया।
शुभारंभ राष्ट्रगान और डाॅ. कलाम के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ, जिसके पश्चात रिजवान अली अंजुम म्यूजिक ग्रुप द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सुशीला देवी वाल्मीकि, डाॅ. गोकुल बंजारे ‘चंदन’, आलोक नारंग, स्वप्न कुमार बोस, डाॅ. रमेश सोनसायटी, दुकालू यादव, मनीदास मानिकपुरी सहित अन्य साहित्यकारों ने भावपूर्ण कविताएं प्रस्तुत कीं।
मुख्य अतिथि डाॅ. सुनीता पन्द्रो ने डाॅ. कलाम को बहुआयामी व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि वे वैज्ञानिक, लेखक, कवि, वीणावादक व सच्चे राष्ट्रभक्त थे। उन्होंने धर्मनिरपेक्षता को जीवन में उतारा था।
सुशीला देवी वाल्मीकि ने कहा कि डाॅ. कलाम खुद को “शिक्षक” कहलाने में गर्व महसूस करते थे। उनके विचार और कार्य आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।
इस अवसर पर शिक्षा, साहित्य, कला, संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले प्रदेश के 40 प्रतिभाओं को “अवार्ड 2025 राज्य अलंकरण” से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में हरीश साहू, अभिषेक टंडन, भगवती प्रसाद साहू, तेज कुमार नागवंशी, कल्पना भोंसले, हेमलता साहू, सूर्या ताम्रकार, एस.एल. निराला, डुमेश सोनी, संतोष ठाकुर, हेमलाल पटेल, चन्द्रशेखर भास्कर, रवि मानिकपुरी, कुमार वर्मा सहित अन्य शामिल हैं।
समारोह में प्रेम सायमन, सैय्यद जफर अली हाशमी, प्रो. मुरारीदास, रवि खरे, सत्यवान यादव, मोहम्मद अय्यूब खान, नागेन्द्र तिवारी, मुन्ना गुप्ता, आकाश आहूजा समेत बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरूर कीजिए।