
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/चिटफंड निवेशकों के हित में जन आंदोलन की चेतावनी
धमतरी, 9 जुलाई।
छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ ने प्रदेश में चिटफंड निवेशकों की जमा राशि की वापसी को लेकर सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द समयसीमा तय कर रकम नहीं लौटाई गई तो प्रदेशभर में जन आंदोलन किया जाएगा।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुम्भकार ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से चिटफंड निवेशकों की धन वापसी के लिए संघर्ष चल रहा है। पूर्ववर्ती सरकार ने धमतरी सहित कुछ जिलों में चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क कर राशि लौटाई थी, लेकिन वह ऊंट के मुँह में जीरा के समान रही। अब निवेशक वर्तमान सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं।
गगन कुम्भकार ने ओड़िशा सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहाँ की सरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र के मुताबिक चिटफंड पीड़ितों की राशि — चाहे 10,000 रुपये हो या 10 लाख — चार माह के भीतर लौटाने का ऐलान किया है। उन्होंने मांग की कि छत्तीसगढ़ सरकार भी विधानसभा चुनाव 2023 के मोदी की गारंटी संकल्प पत्र के अनुसार चिटफंड निवेशकों को राहत दे और रकम वापसी के लिए समयसीमा तय करे।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो चिटफंड निवेशक धमतरी सहित पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।