
संवाददाता राजू पाल/ दामाखेड़ा धान केंद्र में पौधारोपण, ‘मां के नाम एक पेड़’ अभियान की गूंज
दामाखेड़ा (बलौदाबाजार)। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC-2025) के तहत शनिवार को ग्राम दामाखेड़ा के धान उपार्जन केंद्र परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर ‘मां के नाम एक पेड़’ समर्पित करते हुए जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के सरपंच, उपसरपंच, जनपद सदस्य, समिति सदस्य और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। धान उपार्जन केंद्र परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर केंद्र अध्यक्ष हीरालाल साहू, समिति प्रबंधक धर्मेंद्र शर्मा, जनपद सदस्य सुरेश साहू, पूर्व जनपद सदस्य लखनलाल अग्रवाल, किरवई सरपंच पूर्णिमा उमेश शहतोडे, उपसरपंच जागेश्वरी हेमलाल साहू, पूर्व सरपंच श्यामलाल देवांगन, दामाखेड़ा सरपंच कमलेश साहू, दुरचूरा सरपंच भीम्मा नारायण पाल, पूर्व समिति संचालक मोहन गायकवाड़, अड़बंधा सरपंच रामविलास बारले, दिलीप साहू, ठाकुर राम साहू समेत समिति के सदस्य और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
सभी ने ‘मां के नाम एक पेड़’ की भावना के साथ पौधारोपण किया और कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ वातावरण छोड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।
