
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ नेवरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य योग कार्यक्रम आयोजित
विद्यालय के 149 विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ जनप्रतिनिधियों ने लिया सहभाग | योग को सप्ताहिक दिनचर्या में शामिल करने का दिया गया सुझाव
तिल्दा-नेवरा (छ.ग.)।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर बद्रीनारायण बगड़िया शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, नेवरा में एक भव्य और प्रेरणादायक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 149 छात्र-छात्राएं, 15 शिक्षक-शिक्षिकाएं और 6 जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम की विशेष उपस्थिति में भाजपा महामंत्री (रायपुर जिला ग्रामीण) अनिल अग्रवाल, शाला विकास समिति अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, डॉ. लक्ष्मण साहू, आनंद शर्मा एवं सैमुअल सैमसंग जैसे गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार चंदानी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ व्याख्याता जितेंद्र कुमार जेहोआश एवं यश कुमार यादव द्वारा किया गया।
योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं — अनिल अग्रवाल।
मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि, “योग केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि मानसिक, आध्यात्मिक और भावनात्मक संतुलन का माध्यम है। हर विद्यालय में योग केवल 21 जून तक सीमित न रहकर सप्ताह में एक दिन अवश्य किया जाना चाहिए।” उन्होंने योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर बल दिया।
स्मरण शक्ति और लक्ष्य प्राप्ति में सहायक — नरेंद्र शर्मा
शाला विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने योग को एक आध्यात्मिक साधना बताते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति को सशक्त बनाता है और एकाग्रता व आत्मनियंत्रण के माध्यम से उन्हें लक्ष्य की ओर अग्रसर करता है।
समापन और आभार: कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार चंदानी ने समस्त अतिथियों, शिक्षकों और प्रतिभागी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। आयोजन का समापन स्वल्पाहार वितरण के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।