
रिपोर्टर हरिओम विश्वकर्मा/ ग्राम पंचायत रिसदा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
ग्रामवासियों, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
रिसदा (बलौदाबाजार)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत रिसदा में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम के सरपंच गणेशराम साहू, उपसरपंच पवन वर्मा, चित्ररेखा साहू, शिक्षकगण, विद्यार्थीगण एवं ग्रामीणजनों ने बड़ी संख्या में सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के दौरान सरपंच गणेशराम साहू ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांत करता है तथा यह हमें प्रकृति के समीप लाता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन प्रातः एवं सायं योग करना चाहिए, जिससे शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और सामान्य बीमारियों से बचाव संभव होता है।

उन्होंने योग को दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन का आधार बताते हुए समस्त प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।
कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने भी योग के विभिन्न आसनों में भाग लेते हुए स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम आगे बढ़ाया। आयोजन के दौरान शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को नियमित योग की प्रेरणा दी गई।