
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ तीसरी शादी की चाहत में शराब ठेकेदार ने की 6 माह की गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या
पहली पत्नी की भी संदिग्ध हालात में मौत, तीसरी नाबालिग बहन से शादी की थी तैयारी
एटा (उत्तर प्रदेश)। जैथरा थाना क्षेत्र के नगला डाडें गांव में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शराब ठेकेदार उपेंद्र ने कथित रूप से तीसरी शादी की चाह में अपनी 6 माह की गर्भवती पत्नी काजल की गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला का शव देर रात संदिग्ध अवस्था में घर के बेड पर मिला।
घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य पास में ही एक दावत में शामिल होने गए थे। मृतका की देवरानी को कुछ समय पहले काजल का फोन आया था, जिसमें उसने कहा था कि वह भूखी है और खाना ले आए। जब देवरानी घर पहुंची, तो काजल मृत अवस्था में मिली। गले, चेहरे और पीठ पर गंभीर चोट के निशान थे।
पहले भी पत्नी की मौत पर उठ चुके हैं सवाल
मृतका की बहन रानी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि काजल की हत्या करने के बाद आरोपी पति उपेंद्र अपनी बेटी को लेकर फरार हो गया। फोन पर धमकी देते हुए कहा कि यदि पुलिस में शिकायत की गई, तो वह बेटी को भी जान से मार देगा।
रानी ने आगे बताया कि उपेंद्र पर 7 साल पहले अपनी पहली पत्नी पूजा की हत्या का भी आरोप लग चुका है। पूजा और उपेंद्र की शादी वर्ष 2009 में हुई थी और दोनों के तीन बच्चे हैं – आशिकी, अन्नु और अवी। पूजा की मौत के बाद उपेंद्र ने वर्ष 2020 में पूजा की छोटी बहन काजल से विवाह कर लिया, जो उससे उम्र में 12 वर्ष छोटी थी।
तीसरी शादी की तैयारी में था आरोपी
रानी का यह भी आरोप है कि उपेंद्र अब महज 10 साल की नाबालिग बहन नैना से शादी की योजना बना रहा था। उसने बहनों को आए दिन पीटा और जान से मारने की धमकी दी। काजल, उपेंद्र के अत्याचारों से तंग आकर अपने मायके शमशाबाद (फर्रुखाबाद) चली गई थी। बीते सोमवार को उपेंद्र ससुराल पहुंचा और “समझौते” का झांसा देकर काजल को अपने साथ वापस ले आया।
शनिवार की शाम गांव में आयोजित दावत में काजल ने बहन रानी को बताया था कि वह भूखी है और पति की मारपीट से तंग आ चुकी है। रानी के अनुसार, जब वह वापस लौटी, तो काजल मृत मिली और गले व पीठ पर गंभीर चोट के निशान थे।
पुलिस जांच में जुटी, हत्या का मुकदमा दर्ज:
थाना प्रभारी शंभूनाथ ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वॉड की मदद से घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।
मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति उपेंद्र और एक बिचौलिए के खिलाफ धारा 302 (हत्या) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।