
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ रितेश वाधवा को चेंबर ऑफ कॉमर्स छत्तीसगढ़ में मंत्री पद की जिम्मेदारी
रायपुर। रायपुर के वरिष्ठ समाजसेवी रितेश वाधवा को चेंबर ऑफ कॉमर्स छत्तीसगढ़ में मंत्री पद पर मनोनीत किया गया है। उनके इस मनोनयन पर शहर के विभिन्न सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों में हर्ष व्याप्त है।
राधा स्वामी नगर के मुखी देवानी, राजेन्द्र मटलानी, डॉ. एन. डी. गजवानी, मनीष वाधवानी, मनीष रोहरा, हरीश लालवानी, नरेश लालवानी, राजेश जसवानी, दीपक मदनानी, दिनेश मदनानी, चंदू माखीजा, मोहन गोकलानी, सोनू साधवानी, अनिल रामानी, अजय जैसिंगानी, सनी पारवानी एवं नरेश पंजवानी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
समाजसेवा व व्यापारिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे रितेश वाधवा के इस नए दायित्व से व्यापारिक समुदाय को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।