
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ छत्तीसगढ़ में शराब के बढ़ते व्यापार पर शिवसेना का प्रदर्शन, भाजपा सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
तिल्दा (बलौदा बाजार), 31 मई
छत्तीसगढ़ में बढ़ते शराब व्यापार, बाहरी उद्योगों को प्राथमिकता और स्थानीय लोगों की उपेक्षा के विरोध में शिवसेना बलौदा बाजार जिला इकाई ने शुक्रवार को तिल्दा ब्लॉक के दीनदयाल उपाध्याय चौक में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तिल्दा एसडीएम को सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष मनहरण साहू ने आरोप लगाया कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, विकास के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा है। प्रदेश की खनिज संपदा को बाहरी औद्योगिक घरानों को बेचा जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसरों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन को नौकरी का लालच देकर औने-पौने दामों में खरीदा जा रहा है और उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं, जिनके कारण क्षेत्रीय सड़कें क्षतिग्रस्त, पर्यावरण प्रदूषित और जलस्तर नीचे जा रहा है।

जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा और ओमकार वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है, जिससे गरीब परिवारों के बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डिग्री मिलने के बावजूद नौकरी के लिए पैसों की मांग हो रही है, जिससे युवा वर्ग हताश और निराश है।
महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू ने शराब नीति पर हमला करते हुए कहा कि पूर्व में भाजपा शराबबंदी के समर्थन में प्रदर्शन करती थी, लेकिन अब सत्ता में आने के बाद नए शराब दुकानों की संख्या में इज़ाफा किया जा रहा है। इससे महिलाओं पर घरेलू अत्याचार, नवयुवकों में नशे की लत और सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “भाजपा सरकार होश में आओ”, “केंद्र सरकार होश में आओ” जैसे नारे लगाए। ज्ञापन में मांग की गई है कि शराबबंदी को सख्ती से लागू किया जाए, स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए और शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाए।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग:
मनहरण साहू (जिला अध्यक्ष)
बद्री प्रसाद वर्मा, ओमकार वर्मा (जिला महासचिव)
गंगोत्री साहू (महिला सेना जिला अध्यक्ष)
खिलेंद्र सेन (जिला सचिव)
इंदल कुमार सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष, तिल्दा)
छोटू यादव, विनोद बारले, अजय ध्रुव, हेमलाल वर्मा, सतीश वर्मा, इंद्र कुमार वर्मा, अवध सिंह कोसले, नेम सिंह कोसले, राजकुमार वर्मा, पुनाराम वर्मा सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित रहे।











