
संवाददाता रामगोपाल जायसवाल/ शंकर नगर में उमड़ा आस्था का सैलाब
श्रीमद् भागवत कथा, सतचंडी महायज्ञ और 11 कन्या विवाह महोत्सव का शुभारंभ
बिलासपुर | शंकर नगर, चुचुहिया पारा में मां नष्टि भवानी समिति एवं क्षेत्रवासियों के संयुक्त तत्वावधान में 1 जून से 10 जून तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, श्री सतचंडी महायज्ञ एवं 11 कन्या विवाह महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन के पहले दिन 1 जून को कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं एवं कन्याएं पारंपरिक परिधान में सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं।
भक्ति गीतों, ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ निकली यह यात्रा पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उल्लास का दृश्य प्रस्तुत करती रही। यात्रा का नेतृत्व क्षेत्रीय धर्मप्रेमी नागरिकों एवं समिति सदस्यों द्वारा किया गया।
2 जून को 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह महोत्सव विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न हुआ। विवाह में नवदम्पतियों को आवश्यक सामग्री भेंट की गई और क्षेत्रवासियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
इस पावन अवसर पर देश के प्रख्यात संतों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया।
आयोजन में विशेष रूप से शामिल रहे—
🔹 बागेश्वर धाम सरकार पीठाधीश्वर पूज्य श्री धीरेंद्र शास्त्री,
🔹 भागवताचार्य पंडित कौशल किशोर दुबे,
🔹 तथा श्री चक्र महामेरू पीठाधिपति अनंत श्री विभूषित श्री श्री सच्चिदानंद तीर्थ महाराज।
संतों के प्रवचनों से श्रद्धालुजन भावविभोर हो उठे। भागवत कथा प्रतिदिन 10 जून तक आयोजित की जाएगी, जिसमें क्षेत्रवासियों की भारी भागीदारी देखी जा रही है।
मां नष्टि भवानी समिति के इस आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को प्रबल किया, बल्कि सामाजिक समरसता, सामूहिक सहयोग और लोककल्याण का भी संदेश दिया।