
रिपोर्टर हरिओम विश्वकर्मा/ ग्रैविटी स्पंज आयरन कंपनी के 200 मजदूरों ने शिवसेना से लगाई गुहार
कंपनी पर शोषण और सेफ्टी उपकरण न देने का आरोप, जल्द हो सकता है उग्र आंदोलन
बलौदाबाजार (तिल्दा)।
तिल्दा ब्लॉक के ग्राम चांपा स्थित ग्रैविटी स्पंज आयरन पावर लिमिटेड कंपनी में कार्यरत लगभग 200 मजदूरों ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) बलौदाबाजार जिला इकाई से सहयोग की मांग की है। मजदूरों का आरोप है कि कंपनी पिछले तीन वर्षों से न तो उन्हें सरकारी नियमों के तहत सुविधाएं दे रही है और न ही जरूरी सुरक्षा उपकरण मुहैया करा रही है।
मजदूरों ने बताया कि लगातार शोषण और अनदेखी से परेशान होकर उन्होंने शिवसेना के जिला अध्यक्ष मनहरण साहू के नाम आवेदन सौंपा। यह आवेदन जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा और ओमकार वर्मा को सौंपा गया। इसमें मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जिला अध्यक्ष मनहरण साहू ने आश्वासन दिया है कि मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए पार्टी कंपनी प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन देगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला, तो शिवसेना उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। आंदोलन के रूप में चक्का जाम, रैली और हड़ताल जैसे कार्यक्रम किए जा सकते हैं।
मनहरण साहू ने यह भी कहा कि बलौदाबाजार जिले में कई बड़े उद्योग हैं, जहां श्रमिकों के साथ अन्याय और शोषण की घटनाएं आम हो गई हैं। सरकार और प्रशासन इन मामलों में चुप्पी साधे हुए हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
सहयोग के लिए आवेदन देने वालों में
विनोद बारले, नेम सिंह दिवाकर, नेम सिंह ध्रुव, इंद्र कुमार वर्मा, अजय यादव, राजेश यादव, राहुल पाटिल, दुर्गेश ध्रुव, ईश्वर वर्मा, मनीष बारले, रमेश वर्मा, विजय, पहलू यादव समेत कई मजदूर उपस्थित रहे।