
संवाददाता राजू पाल/ गौ-तस्करी का भंडाफोड़: ग्राम बसावर से 80 से अधिक गाय-बैलों को बूचड़खाने ले जाने से बचाया गया, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बसावर, 25 मई 2025 (रविवार):
ग्राम पंचायत नादिया के आश्रित ग्राम बसावर में रविवार की रात को गौ-तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बसावर गांव से 80 से अधिक गाय, बैल और बछड़ों को एकत्रित कर मध्य प्रदेश स्थित बूचड़खाने ले जाया जा रहा था।
स्थानीय निवासी मनहरण दास मांडले और उनके छोटे बेटे योगदास मांडले द्वारा पिछले 2-3 वर्षों से यह गैरकानूनी गौ-तस्करी लगातार की जा रही थी। ये लोग आसपास के विभिन्न गांवों से पशुओं को एकत्र कर, रात के समय जंगलों के रास्ते से उन्हें एम.पी. के तस्करों को सौंप देते थे।
दिनांक 25 मई को रात्रि लगभग 10 बजे ग्राम ढाबा के कुछ जागरूक ग्रामीणों द्वारा यह सूचना विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं युवा मित्र मंडल कवर्धा को दी गई। सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए गंडई थाना पुलिस को सूचित किया और उनके साथ मिलकर तत्काल बसावर गांव में छापामारी की।
छापेमारी के दौरान 80 से अधिक गाय, बैल और बछड़ों को जब्त किया गया जिन्हें बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गौ-तस्करी के मुख्य आरोपी मनहरण दास मांडले समेत 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि योगदास मांडले घटनास्थल से फरार हो गया।
इस सफल कार्यवाही में गंडई थाना पुलिस के साथ-साथ बजरंग दल और युवा मित्र मंडल की अहम भूमिका रही। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।