
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ मेकाहारा में पत्रकारों से बदसलूकी का मामला: बाउंसरों की गुंडागर्दी, संचालक वसीम समेत तीन गिरफ्तार
रायपुर, 26 मई 2025। राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में रविवार देर रात कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से मारपीट और बदसलूकी का मामला गरमा गया है। अस्पताल में तैनात बाउंसरों ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ हाथापाई की, वहीं बाउंसर एजेंसी का संचालक वसीम बाबू पिस्तौल लहराते हुए मौके पर पहुँचा और खुलेआम धमकी दी।
जानकारी के अनुसार, एक चाकूबाजी की घटना में घायल युवक की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को पहले बाउंसरों ने रोका और फिर धक्का-मुक्की की। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बाउंसरों ने जमकर गुंडागर्दी की।
मामले ने तूल पकड़ा तो रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी और अन्य मीडियाकर्मी भी मौके पर पहुंचे। इसी बीच वसीम बाबू अपने साथियों के साथ पिस्तौल लेकर पहुंचा और महिला सुरक्षाकर्मियों को गेट से हटाते हुए पत्रकारों को धमकाया।
पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया। दबाव बढ़ने पर मौदहापारा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर वसीम बाबू सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वसीम के घर से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घटना की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने भी कहा कि भविष्य में मीडिया की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्य बिंदु:
पत्रकारों से मारपीट व धमकी के आरोप में वसीम बाबू समेत 3 गिरफ्तार
आरोपी के पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस की निष्क्रियता पर पत्रकारों ने किया सीएम हाउस का घेराव!
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा– “पत्रकारों से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं”