
संवाददाता राजू पाल/ ट्रक से बैटरी चोरी करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● ग्राम नवापारा में खड़ी ट्रक से चोरी की गई थी बैटरी
● अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपियों ने वारदात को दिया था अंजाम
● आरोपियों से ₹9000 मूल्य की ट्रक बैटरी तथा चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
दिनांक 16.05.2025 को प्रार्थी विकास पांडे, ट्रक ड्राइवर द्वारा थाना हथबंद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 15.05.2025 को वह ट्रक क्रमांक CG04 NR 2593 में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट से सीमेंट लोड कर कवर्धा की ओर रवाना हुआ था। रास्ते में ग्राम नवापारा स्थित सूरज ढाबा के पास भोजन हेतु रुकने के बाद जब वह लौटकर आया तो उसका ट्रक स्टार्ट नहीं हो रहा था। निरीक्षण करने पर पाया गया कि ट्रक की बैटरी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी।
उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना हथबंद में अपराध क्रमांक 101/2025 धारा 303(2), 3(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक के.सी. दास के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक भालचंद्र, आरक्षक कृष्ण कुमार एवं महिला प्रधान आरक्षक जागेश्वरी वर्मा की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने मोटरसाइकिल के माध्यम से ढाबा के पास खड़ी ट्रक से बैटरी चोरी कर फरार हो गए थे।
आरोपियों के कब्जे से एक नग ट्रक बैटरी (मूल्य लगभग ₹9000) एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक CG22 R2783 बरामद की गई है।
दिनांक 26.05.2025 को तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण का विवरण:
1. रंजीते मरकाम, उम्र 21 वर्ष, निवासी – ग्राम खम्हरिया, थाना – भाटापारा ग्रामीण
2. समीर मरकाम, उम्र 20 वर्ष, निवासी – ग्राम खम्हरिया, थाना – भाटापारा ग्रामीण
3. अविनाश गर्ग, उम्र 21 वर्ष, निवासी – ग्राम अकलतरा, थाना – भाटापारा ग्रामीण
थाना हथबंद पुलिस द्वारा आगे की विवेचना जारी है।











