
जिला ब्यूरो हरिराम देवांगन/ लाजवाब प्रदर्शन
13वीं साउथ एशियन हकुवाकाई कराटे चैंपियनशिप में जिला शक्ति की बेटी ने बिखेरा हुनर
कुसुम लता राठौर ने जीता सिल्वर मेडल, वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित
शक्ति (जिला ब्यूरो: हरि देवांगन): नवगठित जिला शक्ति की होनहार बेटी कुसुम लता राठौर ने 13वीं साउथ एशियन हकुवाकाई कराते चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग (45 किग्रा आयु वर्ग – 21 वर्ष) में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतकर जिले और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 17-18 मई 2025 को मेरठ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित हुई थी।
इस उपलब्धि के साथ ही कुसुम का चयन आगामी वर्ल्ड हकुवाकाई कराते चैंपियनशिप के लिए हो गया है, जो कि 9-10 अगस्त 2025 को टोक्यो, जापान में आयोजित की जाएगी।
राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी चमकी हैं कुसुम
कुसुम लता इससे पहले भी कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर की कराते प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीत चुकी हैं। उनका निरंतर प्रयास और अनुशासन उन्हें इस मुकाम तक लेकर आया है।
कोच का भरोसा – वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी झंडा गाड़ेंगी
उनके कोच सेंसई अखिलेश कुमार आदित्य ने कहा, “कुसुम शुरू से ही मेहनती और लगनशील रही है। उसका समर्पण और प्रदर्शन सराहनीय है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह टोक्यो में भी पदक जीतकर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेगी।”
बधाई देने वालों का लगा तांता
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर वर्सेटाइल शोतोकान कराते फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष राजेश रजवाड़े, उपाध्यक्ष अश्वनी ध्रुव, सचिव सेंसई अखिलेश कुमार आदित्य, सह सचिव रवि पाण्डेय, रमेश कश्यप, जादूराम साहू सहित सभी पदाधिकारियों और साथी खिलाड़ियों अमृता शर्मा, पूजा तिवारी, वैष्णवी वैष्णव, विनय थवाईत आदि ने कुसुम को जीत की बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।