
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ सर्पदंश से मासूम की मौत पर आक्रोश, सिविल अस्पताल को बताया ‘रैफर सेंटर’
सुसनेर। नगर सुसनेर में दो दिन पूर्व सर्पदंश का शिकार हुए एक मासूम की समय पर उपचार न मिलने से मौत हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। घटना के बाद गुस्साए नागरिकों ने सिविल अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी की और अस्पताल के बाहर “मरीज रैफर सेंटर” का प्रतीकात्मक बोर्ड लगा दिया।
जानकारी के अनुसार, सर्पदंश के बाद जब बालक को अस्पताल लाया गया, तो वहां मौजूद डॉक्टर को एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन नहीं मिला। इलाज न मिलने की स्थिति में बच्चे को तुरंत रैफर कर दिया गया, लेकिन समय पर उचित उपचार न मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सिविल अस्पताल इलाज की बजाय मरीजों को रैफर करने का केंद्र बन चुका है। प्रतिदिन दर्जनों मरीजों को अन्यत्र भेजा जाता है, जिससे कई बार जान भी चली जाती है।
इस घटना को लेकर नागरिकों ने सर्व समाज के बैनर तले नगर बंद का आव्हान किया है। प्रदर्शन में मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह काँवल, मांगीलाल सोनी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशिक हुसैन बोहरा, वरिष्ठ नेता विष्णु पाटीदार, आशीष त्यागी, नवजीत सोनी, पार्षद राकेश कानुड़िया, इबादुल्ला खान, ललित सिंघई, राकेश जैन (मेडिकल), प्रकाशचंद्र जैन सारंगयाखेड़ी सहित कई लोग शामिल रहे।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की तत्काल नियुक्ति की जाए तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।