
रिपोर्टर हरी ओम विश्वकर्मा/ भुंडराडीह में श्री सीमेंट की जनसुनवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध, जनसुनवाई स्थगित
भुंडराडीह में प्रस्तावित श्री सीमेंट प्लांट को लेकर जनसुनवाई आयोजित की गई थी, लेकिन यह जनसुनवाई भारी विरोध के कारण स्थगित कर दी गई। आसपास के ग्राम पंचायतों—तिल्दाबांधा, भोथाडीह, परसाठीह, मोहरा, मुसवाडी सहित कई अन्य ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर जनसुनवाई का विरोध करने पहुंचे।
ग्रामीणों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि इस प्लांट से क्षेत्र में पर्यावरण और स्वास्थ्य को गंभीर खतरा होगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी पक्षों की बातों को गंभीरता से सुना और जनभावनाओं का सम्मान करते हुए जनसुनवाई को निरस्त करने का निर्णय लिया।
इस फैसले को ग्रामीणों ने अपनी जीत बताया और प्रशासन का धन्यवाद किया।











