
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ ब्रेकिंग न्यूज़: तिल्दा नेवरा में सनसनीखेज हत्या, पत्नी निकली मुख्य साजिशकर्ता – कुल 5 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर, 6 मई 2025 | थाना तिल्दा नेवरा अंतर्गत ग्राम बेमता में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस जघन्य वारदात में मृतक की पत्नी, पुत्र और सास समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे हत्याकांड की साजिश मृतक की पत्नी ने रची थी।
पुलिस के अनुसार, मृतक लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट शराब के नशे में रोजाना घर में झगड़ा करता था, जिससे परेशान होकर उसकी पत्नी रौशनी शर्मा ने यह खौफनाक कदम उठाया। रौशनी ने अपनी मां कुसुम शर्मा और बेटे ऋषि शर्मा के साथ मिलकर मध्यप्रदेश से उमाशंकर शर्मा और मुकेश शर्मा को बुलाया, जिन्होंने 1 मई को ग्राम बेमता में हत्या को अंजाम दिया।
हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे, जिन्हें एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, पत्थर और एक दोपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।
थाना तिल्दा नेवरा में इस मामले में अपराध क्रमांक 175/25, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
1. उमाशंकर शर्मा (म.प्र.)
2. मुकेश शर्मा (म.प्र.)
3. ऋषि शर्मा (मृतक का पुत्र)
4. रौशनी शर्मा (मृतक की पत्नी)
5. कुसुम शर्मा (मृतक की सास)
इस कार्रवाई में रायपुर पुलिस की एसीसीयू और थाना तिल्दा नेवरा की टीम की सराहनीय भूमिका रही।