
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार, रायपुर में कक्षा 5वीं व 8वीं के परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत
रायपुर। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती विहार रायपुर के कक्षा 5वीं और 8वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहे। विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
कक्षा 8वीं के परिणाम:
बहन प्रिया पटेल — 96% (प्रथम)
बहन प्रकृति गिरी — 95% (द्वितीय)
बहन खुशबू वर्मा — 92.3% (तृतीय)
कक्षा 5वीं के परिणाम:
🌑बहन ओमेश्वरी यादव — 93% (प्रथम)
🌑बहन प्रगति गिरी — 90% (द्वितीय)
🌑बहन बरखा नायक — 87.5% (तृतीय)
विद्यालय के प्राचार्य, समस्त आचार्यगण एवं दीदीयों ने इन मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।