
जिला ब्यूरो – हरिराम देवांगन/ कायराना हरकत के खिलाफ चांपा नगर में मौन जुलूस, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंजा माहौल
जिला उप मुख्यालय चांपा/ चांपा नगर में आम नागरिकों और गणमान्य लोगों ने मिलकर कश्मीर घाटी के पहलगाम क्षेत्र में निर्दोष सैलानियों की हत्या के विरोध में मौन जुलूस निकाला। इस कायराना आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
मौन जुलूस में बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए, जिनके हाथों में “पाकिस्तान मुर्दाबाद” लिखी हुई तख्तियाँ दिखाई दीं। शांतिपूर्ण तरीके से नगरवासियों ने यह संदेश दिया कि भारत अमन-चैन का देश है और यहाँ हिंसा न तो स्वीकार की जाती है, न बर्दाश्त।
ज्ञात हो कि पिछले कई दशकों से नापाक पाकिस्तान की शह पर जम्मू-कश्मीर जैसे स्वर्ग समान क्षेत्रों में आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस बार भी आतंकियों ने निर्दोष सैलानियों को निशाना बनाकर घिनौनी कायरता का परिचय दिया है, जिसकी पूरे देश और विश्वभर में तीखी निंदा हो रही है।
पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को लगातार संरक्षण दिए जाने की नीति अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी बेनकाब हो चुकी है। मौन जुलूस में शामिल नागरिकों ने अपने हाथों में तख्तियाँ लेकर विरोध दर्ज कराया और यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत की धरती पर आतंकवाद किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
चांपा नगर का यह मौन प्रदर्शन उन दरिंदों के लिए चेतावनी है कि भारत की जनता एकजुट है और देश की एकता, अखंडता एवं अमन-शांति के लिए किसी भी बलिदान को तैयार है।