
संवाददाता धीरेंद्र जायसवाल/ धारदार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल
तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर, 22 अप्रैल 2025:
थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र में बारात के दौरान हुए हमले के मामले में पुलिस ने तीव्र कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 20 अप्रैल की रात ग्राम कुथरैल से आई यादव परिवार की बारात के दौरान हुई।
रात करीब 10:45 बजे तिल्दा बस्ती में स्थित यादव परिवार के निवास पर पहुंचे बारातियों के साथ वार्ड क्रमांक 22, तिल्दा के कुछ युवकों ने डी.आई. वाहन में बैठे बारातियों को गालियाँ देते हुए हाथ मुक्का, बेल्ट और धारदार चाकू से हमला किया। आरोपी शंकर बघेल ने किशोर यादव के पीठ व चेहरे पर तथा वाहन चालक नेतराम बंजारे के नाक और आंख के नीचे गंभीर चोटें पहुंचाईं। साथ ही, बारात के वाहन में भी तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
शंकर बघेल पिता कन्हैया बघेल, उम्र 27 वर्ष
दुर्गेश निषाद पिता हरीशचंद्र निषाद, उम्र 20 वर्ष
भूपेंद्र सोनी पिता रामकृपाल सोनी, उम्र 18 वर्ष 3 माह
एवं एक नाबालिग बालक
पुलिस ने अपराध क्रमांक 152/2025 के तहत धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 118(2), 324(4) बीएनएस व आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर न्यायालय में पेश किया गया है।











