
रिपोर्टर हरिओम विश्वकर्मा/ भावना गुप्ता ने संभाला बलौदाबाजार-भाटापारा के पुलिस अधीक्षक का पदभार
बलौदाबाजार, 22 अप्रैल 2025:
भारतीय पुलिस सेवा की 2014 बैच की अधिकारी भावना गुप्ता (भापुसे) ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे सूरजपुर, सरगुजा, बेमेतरा एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य कर चुकी हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवपदस्थ एसपी भावना गुप्ता ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके कार्यक्षेत्रों की कानून व्यवस्था, अपराध की स्थिति तथा क्षेत्रीय गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिए कि अपराधों की रोकथाम व त्वरित निराकरण हेतु हर स्तर पर गंभीरता से कार्य किया जाए। साथ ही, आम जनता में विश्वास कायम करने के लिए बेसिक पुलिसिंग को और अधिक प्रभावशाली बनाए जाने पर बल दिया।
अपने प्रथम उद्बोधन में भावना गुप्ता ने सभी पुलिसकर्मियों को अनुशासन, तत्परता और तन्मयता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और इसके लिए पुलिस पूरी संवेदनशीलता से कार्य करेगी।