संवाददाता राजू पाल
पशु आहार निर्माण में असहनी दुर्गंध से ग्रामीण परेशान हैं। बलौदा बाजार सिमगा अंतर्गत ग्राम दरचूरा के लोग अब इसकी शिकायत कर रहे हैं।
गांव में निजी जमीन पर पशु आहार हेतु काम कर रहे मजदूरों से संतुष्ट भरी जवाब नहीं मिल पा रहा है। इससे लोगों के मन में शंका पैदा हो रही है।
क्या है इसकी सच्चाई? कौन है इस प्रोजेक्ट का मालिक? कच्चा मॉल कहां से आ रहा है? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए हम आपके साथ हैं।
हमारी न्यूज टीम इन सवालों की तहकीकात करेगी और आपको सारी जानकारी प्रदान करेगी।
धन्यवाद, इस खबर को पढ़ने के लिए। हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट करना न भूलें!











