संवाददाता धीरेंद्र जायसवाल
महाकुंभ संगम स्नान के लिए माता धनबाई, सात महिलाओं के साथ आई थीं। लेकिन भीड़ में अपने साथियों से बिछड़कर, बस से चिलबिला पहुंच गईं।
चिलबिला के चौंकी प्रभारी के सहयोग से, माता जी को वृद्धाश्रम महुली, उत्तर प्रदेश में रखा गया है। माता जी “छत्तीसगढ़ प्रांत के जांजगीर चांपा” जिले के “मेरौनी गांव” की रहने वाली हैं।
उनके पास कोई मोबाइल नहीं है और वो कोई नंबर भी नहीं बता पा रही हैं।

लायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर रोशनलाल उमर वैश्य ने सभी जनमानस से अपील की है। कृपया माता जी की वीडियो अपने जानने वालों के पास भेजें, ताकि माता जी अपने घर छत्तीसगढ़ पहुंच सकें।
आपकी मदद से, हम माता धनबाई को उनके घर वापस पहुंचा सकते हैं।
इस खबर को पढ़ने के लिए धन्यवाद। कृपया हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट करें।











