
संवाददाता राजू पाल
हथबंद – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथबंद में 76 गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर संस्था के प्राचार्य सी के नायक द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इसके बाद, शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल हथबंद में डॉ नम्रता सिंघानिया ने अस्पताल परिसर में ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात, राष्ट्रीय सेवा योजना, इको क्लब, रेड क्रॉस, स्काउट, एन सी सी तथा छात्र छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस और स्वस्थ जागरूकता के लिए रैली निकाली गई।

रैली में नारे लगे, “भारत माता की जय”, “गणतंत्र दिवस अमर रहे”, “न शर्माना, न घबराना, टीबी का जांच करना, सबका हाथ बटाना है, टीबी को भागना है”।
स्कूल प्रांगण में देशभक्ति पर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के सीमा पाल और चितेश्वर पाल को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
शिक्षा सत्र 2024 के लिए आदर्श छात्र के रूप में चांदनी वर्मा को मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त प्राचार्य आर एस ध्रुव द्वारा शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार सी आर वर्मा और समाजसेवक डॉ उत्तम विकास ने छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
कार्यक्रम में स्काउट, रेड क्रॉस तथा खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। विद्या वर्मा, देहुती वर्मा, धनेश निषाद, जीतू यादव, उत्तम चंदेल, पुराण सिंह ठाकुर, संदीप शुक्ला, मूलचंद टंडन, सविता बांधे, बालक पूर्व माध्यमिक शाला, कन्या पूर्व माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला, सेजेस अंग्रेजी माध्यम के छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने भाग लिया।
व्याख्याता अर्पिता शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी योगेश कुमार त्रिवेदी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
धन्यवाद कि आपने वीडियो देखा। कृपया हमारे चैनल को लाइक शेयर कमेंट सब्सक्राइब करें।