
दिनांक 17 जनवरी 2025 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
बलौदा बाजार- पुलिस ने अवैध लाभ कमाने के लिए धोखाधड़ी कर सामान लेकर फर्जी रसीद देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी का नाम ऋषि शुक्ला है, जो बलौदाबाजार के गांधी चौक का निवासी है। उसने स्काई किंग कूरियर सर्विस के नाम पर फर्जी रसीद देकर लोगों से ठगी की।
प्रार्थी शिवा वैष्णव ने 10 दिसंबर 2024 को गायत्री फोटो स्टूडियो में जाकर आरोपी को ₹75 नगद देकर कूरियर कराया था। आरोपी ने उसे एक रसीद दी, जिसमें बारकोड क्रमांक 419535196 अंकित था।
जब प्रार्थी द्वारा बताए गए पते पर कूरियर नहीं पहुंचा, तो उसने अपने परिचितों से बातचीत की। तब उसे पता चला कि स्काई किंग कूरियर सर्विस की एजेंसी दुनाली मोबाइल अंबेडकर चौक बलौदाबाजार में भावेश दुलानी के नाम पर है। ऋषि शुक्ला ने बिना एजेंसी के प्रार्थी से धोखे से राशि लेकर फर्जी रसीद तैयार की थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में ऋषि शुक्ला ने फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार की।
आज, 17 जनवरी 2025 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी, तो कृपया इस खबर को लाइक करें। हमारे चैनल के साथ जुड़े रहें! धन्यवाद!