
हिंदुस्तान के आदिवासी वनवासी परिवारों का सीधा संवाद 19 जनवरी को ,बागेश्वर बालाजी पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से होगा । संतोष गंगेले कर्मयोगी
बागेश्वर धाम छतरपुर
भारत का राष्ट्रीय धार्मिक तीर्थ स्थान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम गढ़ा गंज में स्थित है । इस पावन पवित्र आध्यात्मिक तांत्रिक और सनातन संस्कृति का संगम एक स्थान पर समाहित होने के कारण वर्तमान में यह स्थान भारत के 29 राज्यों के धार्मिक स्थान में शामिल हो गया है जहां पर प्रकृति की सुंदरता व छटा बिखेरी हुई है यहां पर लोकगीत लोक संस्कृति लोक परंपराओं और चंदेली राजाओं की महाराज 6 साल की भूमि को पावन पवित्र करती हुई यह पावन स्थली पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा आज पूरे भारत सहित विश्व के अनेक देशों में श्री हनुमान जी की कृपा एवं भगवान श्री शिव शंकर बागेश्वर महाराज की कृपा बरस रही है 11 वर्षों से यहां पर लगभग 3 करोड़ से अधिक सनातन संस्कृति संस्कारों से जुड़े धर्मावली दर्शन कर चुके हैं और उनको प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से श्री हनुमान जी की कृपा उन पर हो चुकी है इसी को लेकर के बागेश्वर बालाजी पीठाधीश्वर भारत के विभिन्न राज्यों और विदेशों में प्रवासी भारतीयों को सनातन संस्कृति वेद पुराण शास्त्र उपनिषद धार्मिक ग्रंथो तथा सतयुग त्रेता द्वापर कलयुग चारों युगों में भगवान की लीलाओं और उनके रहस्य का वर्णन बताते हैं जिससे मानव का उद्धार हो रहा है।

बुंदेलखंड क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वाले तथा समरसता पर काम कर रहे समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने क्षेत्र और संपूर्ण भारत के जनमानस को संदेश देते हुए कहा है कि आज यदि वह पूरे बुंदेलखंड में सामाजिक काम कर रहे हैं उसमें बागेश्वर बालाजी पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का अद्भुत आशीर्वाद प्राप्त है ।
बागेश्वर बालाजी पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस धार्मिक क्षेत्र आध्यात्मिक और तांत्रिक रहस्य में चमत्कारिक धर्म के केंद्र बिंदु को संपूर्ण भारत विश्व तक भेजने में श्री नारद मुनि वंशज मीडिया बंधुओ को हार्दिक शुभकामनाएं आशीर्वाद प्रदान करते हैं उनका कहना है कि कोई भी खबर समाचार या संदेश को जब तक हमारे प्रिंट इलेक्ट्रानिक सोशल मीडिया से जुड़े सभी पत्रकार साथी पत्रकार भाई जनमानस तक संदेश नहीं भेजते हैं लोगों को जानकारी नहीं मिलती है इसीलिए उन्होंने समय-समय पर पत्रकारों को साथ में भोजन करना उनका सम्मान करना गले लगाना और बराबरी पर बैठने का काम हमेशा किया है इसी को लेकर के एक अद्भुत कार्यक्रम होने जा रहा है । इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर 251 बेटियों के विवाह में सर्वाधिक 108 आदिवासी बनवासी बेटियों का विवाह भी बागेश्वर बालाजी धार्मिक स्थल पर होगा यह देश का अद्भुत कन्या विवाह महोत्सव होने जा रहा है ।

19 जनवरी 2025 को दोपहर 2:00 बजे मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार छत्तीसगढ़ एवं भारत के विभिन्न राज्यों प्रति में निवास करने वाले भगवान श्री राम के सहयोगी बनवासी आदिवासी भाइयों को एक दिवसीय मिलन संवाद समारोह प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से वनवासी आदिवासी पहुंच रहे हैं और इस कवरेज करने के लिए भारत देश के मध्य प्रदेश के उत्तर प्रदेश के विभिन्न राष्ट्रीय चैनल धार्मिक आध्यात्मिक चैनल उनके जुड़े संवाददाता इस समाचार को कवरेज करके भारत की सनातन संस्कृति हिंदुत्व की रक्षा के लिए कवरेज करेंगे
बागेश्वर बालाजी पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी अल्पायु में हजारों वर्षों से संत ऋषि मुनि मनीषी तपस्वी जो तपस्या त्याग परिश्रम करते रहे वह शक्ति उनके पास पहुंच गई है और इस कारण से वह विश्व के महान महापुरुष संतों में सर्वश्रेष्ठ संतों में माने जाते हैं उन्होंने हिंदुत्व और सनातन के लिए जिस तरह से अपनी संकल्प यात्रा और संघर्ष यात्रा शुरू की है आध्यात्मिकता और धार्मिक क्षेत्र में अभी तक कोई संत इसको नहीं कर सका है ।