
गौ मांस बेचने वाले के ऊपर हो हत्या का जुर्म दर्ज हो – शिवसेना
रायपुर- शिवसेना जिला मिडिया प्रभारी निलेश मानिकपुरी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौ माता की हत्या कर मांस बेचने वालो के ऊपर हत्या का जुर्म दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है । इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि इस कृत्य से जुड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति के ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। शिवसेना ने पहले भी गौ तस्करी व गौ हत्या करने वालो के ऊपर उचित कार्यवाही को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के डिप्टी सीएम गृहमंत्री विजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा था। हम शिव सैनिक ने ए भी मांग किया था कि गौ माता को राज्य माता का दर्जा दे आखिर कब तक हमारी गौ माता का हत्या होता रहेगा शासन प्रशासन से हमारी एक ही मांग है गौ माता के हत्यारो को फांसी की सजा हो











